Honda electric scooter : 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी, एक बार चार्ज करें और 150 किमी तक चलाते रहे, काफी सस्ता है

देश में इस समय लग्जरी बाइक की काफी डिमांड है. जिसको लोग जब सड़क पर देखते है तो वो सोचते है की एक ऐसी ही उनके पास गाड़ी होती तो अच्छा रहता. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसे खबर लेके आए है जिससे आपके लग्जरी बाइक को चलाने का सपना पूरा हो जाएगा.

आपको बता दे की देश में जल्द ही एक शानदार लग्जरी स्कूटर लोंच होने वाला है. जिसकी लोग काफी दिनों से इन्तजार कर रहें थे. दोस्तों अब खबर आ रही है की फेमस बाइक निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में अपने एक नए स्कूटर के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इस स्कूटर का नाम Forza 350 मैक्सी हो सकता है. सबसे अहम बात यह है की अभी तक इसके लोंच होने की कोई आधिकारिक डेट सामने नही आई है. बताया जा रहा है की यह स्कूटर Honda Forza 350 में एक 329cc, सिंगल-सिलेंडर है|