गौतम बुद्ध का जन्म ढाई हजार साल पहले हुआ था इनका बचपन का नाम सिद्धार्थ था गौतम बुद्ध राज परिवार से थे इनके पिता राजा थे इनका शुद्धोदन था माता महारानी जिनका नाम महामाया था गौतम बुद्ध के जन्म के साथ दिन बाद मां महामाया की मृत्यु हो गई

Also read: The holy festival of Holi is over, many want to go but these many trains are going to run back from Bihar, see the list…

image 1061
Image Credit – Instagram

गौतम बुध का पालन-पोषण इनकी मैं उसी गौतमी ने की गौतम बुद्ध बचपन से ही गंभीर और करुणामय स्वभाव के थे और इनका स्वभाव कभी नहीं बदला इन्हें गृहस्थ कभी नहीं पसंद था लेकिन इनके पिता ने इनकी शादी एक सुंदर कन्या के साथ कर दी उनका नाम यशोधरा था यशोधरा ने एक पुत्र को जन्म दी जिनका नाम राहुल था गौतम बुद्ध.

Also read: Running of Bullet Train in the country will bring these benefits along with integration of economies, know what came out…

image 1062
Image Credit – Instagram

कुछ दिन अपने परिवार के साथ रहे और उन्होंने एक रात सब कुछ छोड़कर एक वन में चले गए वन में गौतम बुद्ध ने कठोर तपस्या किया पर मन में शांति नहीं मिली अंत में बिहार के गया जिले में पहुंचे और एक वृक्ष के नीचे बैठ गए और ध्यान लगाए और उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे बुद्ध बन गये तपस्या और ध्यान के समय इनका शरीर बहुत दुर्बल हो गया था.

Also read: Good news for railway passengers, now good, fresh food will be available through base kitchen in the train

image 1063
Image Credit – Instagram

गौतम बुद्ध जिस वृक्ष के नीचे ध्यान लगा था वह बौधीवृक्ष के नाम से प्रसिद्ध हुआ ज्ञान प्राप्त के बाद गौतम बुद्ध सारनाथ पहुंचे और शिष्यों को पाला उपदेश दिया उपदेश देने का या गर्म आजीवन जारी रहा इसके लिए उन्होंने देश का भ्रमण किया एक बार भी कपिलवस्तु भी गए.

Also read: If your health suddenly worsens in a moving train, then seek medical help like this, you will be immediately asked about your well-being

image 1064
Image Credit – Instagram

जहां इनका जन्म हुआ था उनकी पत्नी यशोधरा ने दीक्षा के रूप में अपने पुत्र राहुल को दे दिया गौतम बुद्ध एक भारतीय धर्म गुरु थे उन्होंने उपदेशों में सत्य अहिंसा अपरिग्रह ब्रह्मचार्य जैसी महत्वपूर्ण शिक्षार्थी 80 वर्ष की आयु में गौतम बुद्ध निर्वाण को प्राप्त हुए.

image 1065
Image Credit – Instagram

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.