Dilip Kumar: 5000 रुपए लेकर आए थे मुंबई, जाने नाम बदलने का कारण

दिलीप कुमार एक जाने-माने अभिनेता थे. जो पाकिस्तान के रहने वाले थे जब वे मुंबई आए थे तो उनके पास मात्र ₹5000 थे उन्हीं ₹5000 से अपना करियर की शुरुआत की. 11 दिसंबर 1922 के पेशावर में हुआ था इनका नाम पहले मोहम्मद युसूफ खान था इनके पिता का नाम लाला गुलाब सरवर था जो फल की व्यापारी करते थे.

इनके माता का नाम आथशा बेगम था इनका परिवार विभाजन के दौरान मुंबई में आकर बस गए थे. दिलीप बहुत ज्यादा पढ़े हुए नहीं थे इन्होंने अपनी पढ़ाई नासिक के पास के किसी स्कूल से की थी आगे की पढ़ाई कहां से की इसका कोई पता नहीं चला. इन्होंने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत 1944 में ज्वार-भाटो से की थी. उसके बाद 1947 में रिलीज हुई जुगनू थी

इसके बाद बहुत सारी फिल्म की इन्हें बहुत सारे अवॉर्ड भी मिले लॉगिन हो दादा साहब के नाम से भी जानते थे दिलीप कुमार ने 65 से अधिक फिल्में की है. इनकी शादी 1966 में सायरा बानो से किया उस समय इनकी उम्र 44 साल और सायरा बानो की उम्र 22 साल थी इन दोनों को कोई बच्चा नहीं हुआ