जब भी बहुत ही प्रसिद्ध टेलीविजन शो की बात होगी तो उसमे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम जरुर आयगा. क्यूंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों ने इस टेलीविजन शो में ऐसे ऐसे किरदार निभाए है. जिसका कोई जबाव नही है दोस्तों आज हम बात करने वाले है. इसी शो के एक बेहतरीन कलाकार के बारे में

तारक मेहता का उल्टा के प्रसिद्ध कलाकारों में से एक दिलीप जोशी जिसे अधिकतर लोग जेठालाल चम्पकलाल गड़ा के नाम से जानते है. जैसा की आप सब जानते है की जेठालाल चम्पकलाल गड़ा का किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैसा है. जेठालाल चम्पकलाल गड़ा के बोले गए शब्द को लोग बहुत ही गौर से सुनते है.

अब आप यह भी जान ले की दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को गुजरात में हुआ था. खास बात यह है की दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा भी कई और टेलीविजन शो में काम कर चुके है. लेकिन उनका एक ही शो है जो अभी तक टेलीविजन शो के दुनिया पर राज कर रहा है.

आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी इस समय जेठालाल चम्पकलाल गड़ा का किरदार निभा रहें है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सबसे अहम बात यह है की दिलीप जोशी ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत साल 1989 में फिल्म मैने प्यार किया में काम कर रामू का किरदार निभाया.

दिलीप जोशी का कौन सा शो आपको पसंद है कमेंट कर जरुर बताए

दिलीप जोशी का कौन सा फिल्म आपको पसंद है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

दिलीप जोशी कहा के रहने वाले है कमेंट कर जरुर बताए

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का कौन सा कलाकार आपको पसंद है अपनी राय कमेंट में जरुर दे
