पहलवानों की दुनिया के किंग कहे जाने वाले द ग्रेट खली आज किसी परिचय के मोहताज नही है. आज द ग्रेट खली ने ऐसे ऐसे मुकाम हासिल कर लिए है जिसे हर पहलवान चाहता है की हम भी ऐसा करे. वैसे बहुत ही कम लोगो ये बात जानते होंगे की द ग्रेट खली का असली नाम क्या है.

आपको बता दे की द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है. और खास बात यह है की द ग्रेट खली का बचपन का नाम भी यही है. जैसा की आप सब जानते ही है द ग्रेट खली पेशेवर पहलवान, कुश्ती प्रमोटर और अभिनेता हैं. बता दे की द ग्रेट खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश में हुआ है.

अब आप यह भी जान ले की दलीप सिंह राणा को WWE में द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है. और सबसे अहम बात यह है की द ग्रेट खली ने अपने इस अभिनय की शुरुआत 2000 ई में शुरू की थी. जो आज पहलवान के दुनिया में एक बहुत ही बड़ा नाम बन चुका है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की द ग्रेट खली पहलवान के क्षेत्र में आने से पहले पंजाब पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक थे. खास बात यह है की द ग्रेट खली ने अपने करियर में चार हॉलीवुड फिल्मों, दो बॉलीवुड फिल्मों में अपना योगदान दे चुके है. बता दे की ये टेलीविजन शो में भी काम कर चुके है.

द ग्रेट खली का पूरा नाम क्या है कमेंट में जरुर बताए

द ग्रेट खली कौन सा काम करते है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

द ग्रेट खली कहा के रहने वाले है कमेंट में जरुर बताए

द ग्रेट खली कौन से पार्टी के नेता है कमेंट में अपनी राय जरुर दे
