CNG वर्जन में लॉन्च हुई Toyota Urban Cruiser Hyryder, पहली बार मिल रहे हैं ये कई फीचर

इस महगाई भरे दौर में हर कोई चाहता है की उसके पास घुमने फिरने के लिए एक सस्ती गाड़ी मौजूद हो लेकिन अभी के जमाने में सस्ती गाड़ी मिलना एक तरह से मुश्किल हो गया है. किंतु आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर ले के आए है जो आपके इन प्रेसानियो को हल कर सके

आपको बता दे की दिग्गज कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने अपना एक बहुत ही शानदार कार को लॉन्च कर दिया है. जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. सबसे अहम बात यह है की टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सीएनजी वेरिएंट की दामो की एलान कर दी है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो टोयोटा की ये गाड़ी दो विकल्प यानी की (S,G) के साथ आने वाली है. जो देखने में वेहद ही शानदार लगता है. बताया तो यह भी जा रहा है की टोयोटा की इस गाड़ी की लगभग 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की टोयोटा के इस गाड़ी में सीएनजी वेरिएंट में 1.5-L के-सीरीज इंजन मौजूद है. जो की बहुत ही बढ़िया बताया जा रहा है. और खास बात यह है की जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. डिजाइन के मामले में यह कार मौजूदा पेट्रोल मॉडल के लगभग समान ही है.