साऊथ के बेहतरीन कलाकारों में से एक ब्रह्मानन्दं आज किसी परिचय के मोहताज नही है. अब सब तो भली भांति जानते ही है की ब्रह्मानन्दम का फिल्मो में किस तरह का रोल है. बता दे की ब्रह्मानन्दम अपने एक्टिंग से हर किसी को हसाने का दम रखते है . जो आप देखते ही होंगे.

अब आप यह भी जान ले की ब्रह्मानन्दम मुख्य रूप से तेलुगू फिल्मों में जायदा काम करते है. और जैसा की आप सब जानते ही होंगे की ब्रह्मानन्दम हिन्दी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अपना हुनर दिखा चुके है. और लोगो का खूब मनोरंजन करते है. जो दर्शकों को बहुत ही अच्छा लगता है.

आपको बता दे की ब्रह्मानन्दम भारतीय फिल्मो में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भारत सरकार उन्हें साल 2009 में पद्म श्री से सम्मानित भी कर चुकी है. बताया जा रहा है की इनका नाम महान कलाकारों में लिया जाता है जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है.

सबसे अहम बात यह है की जिसे हम लोग अभी तक ब्रह्मानन्दम के नाम से जानते थे उनका पूरा नाम ब्रह्मानंदम कन्यकांति हैं. जो बहुत से कम लोग जानते है. बताते चले की ब्रह्मानन्दम का जन्म आन्ध्रप्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में 1 फरवरी 1956 को हुआ था.

ब्रह्मानन्दम का कौन सा फिल्म आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

ब्रह्मानन्दम कहा के रहने वाले है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

ब्रह्मानन्दम का पूरा नाम क्या है कमेंट में जरुर बताए

ब्रह्मानन्दम ने अब तक कितने फिल्मो काम कर चुके हैं कमेंट में अपनी राय जरुर
