अगर आप भी पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान है तो आपके लिए ये खबर राहत भरी है | दरअसल सरकारी तेल कम्पनी ने अलग-अलग शहरों के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दिया है | आज बहुत दिनों बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिला है |

आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.24 रूपये बिक रही है वहीँ डीजल 94.04 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है | वहीँ बाकी शहरों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 107.98  रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 94.70  रुपए प्रति लीटर है |

आपको बता दे की बिहार के पूर्णिया जिले में पेट्रोल 108.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.39 रुपए प्रति लीटर बिक रही है | और भागलपुर में पेट्रोल 108.68  रुपए प्रति लीटर और भागलपुर में डीजल की रेट 95.36 रुपए प्रति लीटर है | वहीँ गया में पेट्रोल 108.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.55  रुपए प्रति लीटर बिक रहा है |

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.