अनिल कपूर अपने फिटनेस के लिए खूब चर्चा में रहते हैं. यह एक फिल्म अभिनेता और प्रोड्यूसर भी है. इन्होने ने अपने जीवन में बहुत मेहनत किए हैं. अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को मुंबई में हुआ था. पिता का नाम सुरिंदर कपूर है जो एक फिल्म प्रोड्यूसर है. इन्होंने कई फिल्म बनाई माता निर्मल कपूर. और इनकी बहन रीना कपूर.

आपको बता दे की अनिल कपूर की पढ़ाई ऑवर लेडी ऑफ परपिच्युल सकर हाईस्कूल चेंबूर से हुई है. इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से हुई. लेकिन इस कॉलेज में अटेंडेंस कम होने के कारण उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया है. इसलिए इनका ग्रेजुएशन पूरा नहीं हो पाया.

सबसे खास बात यह है की बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर ने 1971 में हिंदी फिल्म में काम करना शुरू किया था. इनकी पहली फिल्म 1979 में ‘वो सात दिन’ थी. इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका के बाद इन्होंने बहुत सारे फिल्म कि इन्होंने हिंदी तेलुगु अंग्रेजी भाषा के फिल्मो में भी काम किए है.

अब आप यह भी जान ले की इनकी शादी 1984 में सुनीता से हुई थी. जो कॉस्ट्यूम डिजाइनर है इन दोनों के तीन बच्चे हैं. जो लड़की और एक लड़का. लड़की का नाम सोनम कपूर जो है एक्टर है. रिया कपूर जो एक फिल्म प्रदूषण. और बेटा हर्षवर्धन कपूर जो एक एक्टर है.
