aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 3

पैसा शब्द सबको प्यारा लगता है | क्या आपने अभी सोचा है आपके पास 31 अरब रूपये आपके खाते में रातोंरात आ जाए तो आप उन पैसों का क्या करेंगे | ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तरप्रदेश के कनौर जिले के एक ईट भठे के मजदूर के साथ जी हाँ दोस्तों आईये जानते है इस मजदूर के जिंदगी में आये हुए कुछ पल के ख़ुशी के बारे में…..

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

दरअसल यह कहानी है उत्तर प्रदेश के कनौर जिले की है जहाँ एक मजदूर रहता अहि जिसका नाम बिहारी लाल है और वह महाराष्ट्र में किसी ईट भठे में काम करता है इन दिनों उसका काम किसी कारण बंद है जिसके वजह से वह अपने गाँव उत्तर प्रदेश आया हुआ है |

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

एक दिन की बात है जब उसके मोबाइल पर अचानक एक मेसेज आता है | की उसके अकाउंट में 31 अरब 7 करोड़ 49 लाख 45 हजार 625 रूपये आया है | फिर उसने ये मेसेज अपने घर में सबको दिखाया किसी को विशवास ही नहीं हो रहा था कि उके खाते में इतना पैसा आया | और सबके मन में एक ही सवाल की आखिर आया तो मिटना पैसा कैसे आया और किसने भेजा |

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

31 Trillion Rupees Came In The Account Of Labour In Kannauj

अगले दिन रविवार थी उस दिन बैंक बंद था तो यह गाँव में ही एक कम्पुटर वाले के पास गया जो आधार कार्ड से पैसा निकलता है | अपना पैसा चेक करवाने जब उसने इसका पैसा चेक किया तो वह पहली बार पढ़ हिउ नहीं पाया की आखिर इसके बैंक में कितना पैसा है थोड़ी देर के बाद उसके सही से देखा तो 31 अरब रूपये थे |

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

जब यह बात उस दुकान वाले ने बिहारी लाल को बताया तो बिहारी लाल का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह ख़ुशी से झूम उठा और यह बात पूरी गाँव में आग की तरह फ़ैल गई | घर में सभी लोग खुश हो गए | फी अगले दिन सोमवार को जब बिहारी लाल अपने बैंक पंहुचा तो बैंक कर्मी भी ने जब उसका अकाउंट चेक किया तो बैंक कर्मी भी हक्का-बक्का रह गया |

31 Trillion Rupees Came In The Account Of Labour In Kannauj

वह भी सोच में पद गया की आखिर इसके अकाउंट में इतना पैसा आया कहा से बिहारी लाल का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा पूरा गाँव में में शोर मच गया | जब बिहारी लाल मैंन ब्रांच पंहुचा फिर उसके बाद जब मनेजर ने उसको बताया की आपके खाते में मात्र 126 रूपये ही है | यह तकनिकी गड़बड़ी के वजह से हुआ है | उस समय बिहारी लाल का मन आसमान से जमीन पर गिर गया |

फिर वापस बिहारी लाल अपने घर चला आया और ये साड़ी बातें अपने घरवाले को बताया फिर उसकी पत्नी ने उसे बोली हम तो बहुत सारे सपने भी देख रहे थे | की अब हम अच्छा घर ले लेंगे | बेटी भी जवान हो गयी है उसे कहीं अच्छे घर में शादी कर देंगे | बिहारी लाल बस दो दिन के लिए अरबपति बना |

नोट : इस न्यूज़ को इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। apanabihar.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.