दोस्तों ऐसा कहा जाता है जो चूज जितना अच्छा होता है वो उतना खतरनाक भी होता है अगर सावधानी नहीं बरती गई तो दोस्तों भारतीय रेल सफ़र का सबसे बड़ा और सबसे सस्ता साधन है इससे रोज लाखों लोग देश के सफ़र करते है | इसी लिए पुरे दुनिया मेभार्तीय रेलवे को चौथा स्थान दिया गया है |

Also read: Holi festival is over, want to go back to work, Railways has run many special trains for the people, see the list…

दोस्तों एक विडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ट्रेन से उतारते नज़र आ रहे है दरअसल ट्रेन बहुत धीमी गति से चल रही होती है | और शख्स उसी बिच चाहता है की हम ट्रेन से सबसे पहले उतर जाए इसी कड़ी में वो प्लेटफार्म पर पैर रखने की कोशिश करता है |

Also read: Going from Bihar to Delhi-Mumbai-Hyderabad-Kolkata becomes easy, Holi special train is ready

लेकिन उसी बिच उसका कपडा प्लेटफार्म और ट्रेन के बिच में फंस जाता है | और शख्स चिल्लाने लगता है और ट्रेन उसे अपने और खीचने लगता है | लेकिन प्लेटफार्म पर तैनात RPF की जवान की बहादुरी ने उस इंसान की जान बचा लेता है | अब सभी लोग पुलिस वाला की जमकर तारीफ़ कर रहे है |

Also read: The fun of summer holidays will be double, definitely visit the 6 best train routes

वहीँ खबर ये भी है इसके लिए रेलवे भी उस जवान को सम्मानित करेगा | ये सारी घटना स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया | आपको बता डे की स्टेशन पर तैनात RPF जवान का नाम संजीव कुमार सिंह है | और संजीव कुमार सिंह के इस बाहादुरी वाली काम के लिए कटिहार रेलवे मंडल के RPF के सिनिअर कमांडेंट कमल सिंह ने संजीव कुमार सिंह की तारीफ़ किया है

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.