Image credit : SMART CITY GUIDE YouTube channel
भारतीय रेलवे यात्रा के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति करने जा रही है. देश के लगभग सभी लोगो को बुलेट ट्रेन के चलने और और उसमे सफ़र करने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. अब लगता है की हाई स्पीड ट्रेन में चढ़ने के दिन नजदीक आ गए है. क्योकि Mumbai–Ahmedabad high-speed rail corridor का निर्माण अब अंतिम चरण में आने वाला है.

Also read: If your health suddenly worsens in a moving train, then seek medical help like this, you will be immediately asked about your well-being

मुंबई – अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (बुलेट ट्रेन)

Mumbai–Ahmedabad high-speed rail corridor का निर्माण काफी तेज गति से चल रहा है. साल 2026 तक बुलेट ट्रेन के इस रूट पर हाई स्पीड ट्रेन की परिचालन शुरू कर लेने का लक्ष्य निर्धारित है. यह बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र के मुंबई से गुजरात के अहमदाबाद के लिए चलाया जायेगा. इस कॉरिडोर में कुल 12 शानदार स्टेशन होंगे.

Also read: These are special trains for return after Holi, you can travel even without reservation

बुलेट ट्रेन के रूट

Mumbai–Ahmedabad high-speed बुलेट ट्रेन मुंबई के बांद्रा कुर्ला से खुलेगी. फिर वहां से ठाणे पहुचेगी. फिर समुद्र ने निचे बने सुरंग से होते हुए Arabian Sea टनल में 21 KM की यात्रा करते हुए मुंबई के विरार पहुचेगी. फिर बोईसर , बिलिमोरा , सूरत, भरूच, वडोदरा , आनंद होते हुए अहमदाबाद पहुचेगी.

Also read: Wow! Metro started running under water. 2 underwater metro tunnels built in this river. Know what will be its specialty!

भारतीय बुलेट ट्रेन की खास बाते

इस बुलेट ट्रेन के लिए 25 kV 50Hz AC का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा रहा है. भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन की रफ़्तार 320 से 350 KM प्रति घंटे होगी. 2026 तक सूरत से बिलिमोरा वाला कॉरिडोर चालू कर दिया जायेगा. इस कॉरिडोर में जमींन से ऊपर और टनल सहित सामान्य सतह पर भी ट्रेन चलाई जाएगी.

Also read: Good news, people are worried about not getting good food in the train, deal finalized between Swiggy and IRCTC, food is going to be available here!

National High Speed Rail Corporation Limited

National High Speed Rail Corporation Limited के अंतर्गत ही पूरे देश में बुलेट ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. NHSRCL भारतीय रेल मंत्रालय के अंतर्गत आता है. फ़िलहाल देश में कुल 12 कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन चलने की अनुमती दे दी गई है. साल 2051 तक पूरे देश में बुलेट ट्रेन चलने लगेगी.