blank 11rh

बिहार सरकार अपने विधायकों को बहुत बड़ा तौहफा दिया है. बताया जा रहा है की बिहार के सभी विधायकों को सालाना 30 हज़ार यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. यानि 2500 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त मिलेगी. पहले इन विधायक को प्रति महीने 2000 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी. लेकिन अब इसमे 500 यूनिट प्रति महीने इजाफा कर दिया गया है.

Also read: बिहार के इस रूट पर 17 अप्रैल को ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट

बिहार के मुख्यामंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमे बिजली के यूनिट बढ़ाने के साथ 16 अलग-अलग मुद्दों पर मुहर लगी. जिसमे एक अहम अजेंडा ये भी था की अब सभी विधायक और विधान परिषद् को सालाना 30 हज़ार यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इसी कड़ी के अन्य मुद्दों में 20 लाख बिहारी युवाओं को रोजगार देने पर भी मुहर लग गया है.

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, इन तीन 3 जिलों में बनेगा 160 किलोमीटर का नया हाईवे

इसके साथ ही बिहार में 6300 अमीन की खाली पड़े पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी. मेडिकल के क्षेत्र में नर्सिंग और फार्मेसी वाले विद्यार्थी के लिए भी कई अजेंडा पर विचार किया गया है. जिसमे फार्मेसी और नर्सिंग के छात्रों को 1500 रूपये छात्रवृति के तौर पर राशी दी जाएगी.

Also read: बिहार में बिछेगा सड़को का जाल, बनेगा 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

Also read: Bihar Weather Today: बिहार में कही बारिश होने की संभावना, तो कही लू का अलर्ट