blank 1fttr

बिहार के बहुत सारे प्रवासी दुसरे राज्य में काम करते है. अक्सर वे सभी त्यौहार में बिहार वापस आते है. जिसके कारण दिवाली और छठ के समय ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. बिहार वासियों के लिए यह सौगात छठ और दिवाली के अवसर पर दी गई है. अभी अधिकांश सीट खाली है. चेक कर के कन्फर्म टिकट ले सकते है. भीड़ को देखते हुए रेलवे के अधिकारी ने बताया की आगे और भी ट्रेन चलाया जा सकती है.

आएये जानते है कौन-कौन सी नई पूजा स्पेशल ट्रेन चली है.

गाडी संख्या 03257 पटना से आनंद विहार , इसका परिचालन 23 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक , यह सप्ताह में दो दिन चलेगी, प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी, पटना से रात के 10.20 पर चलेगी और अगले दिन 3.15 पर आनंद विहार पहुच जाएगी. यह ट्रेन दानापुर, आरा , बक्सर , पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपूर , अलीगढ, गाजियाबाद जंक्शन पर रुकेगी.
गाडी संख्या 03258 आनंद विहार से पटना , इसका परिचालन 24 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक , यह सप्ताह में दो दिन चलेगी, प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को चलेगी, आनंद विहार से रात के 11.30 पर चलेगी और अगले शाम 5.30 पर पटना पहुच जाएगी.

गाडी संख्या 05528 आनंद विहार से दरभंगा स्पेशल, इसका परिचालन शुक्रवार और सोमवार को होगा. यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलाया जायेगा. आनंद विहार से दिन में 3.30 पर चलेगी और अगले दिन 3.45 पर दरभंगा पहुचेगी.
गाडी संख्या 05527 दरभंगा से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन , इसका परिचालन गुरुवार और रविवार को होगा. यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक चलाया जायेगा. दरभंगा से दिन में 1.15 पर खुलेगी और अगले दिन 1 बजे आनंद विहार पहुचेगी. यह ट्रेन जयनगर , नरकटियागंज, कानपूर, लखनऊ , अलीगढ, गाजियाबाद पर रुकेगी

गाड़ी संख्या 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 04002/04001 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 01668/01667 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 04012/04011 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशलः
गाड़ी संख्या 01662/01661 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार पूजा स्पेशलः
गाड़ी संख्या 04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल:

गाड़ी संख्या 01676/01675 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल:
गाड़ी संख्या 04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल:
गाड़ी संख्या 01678/01677 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल:
गाड़ी संख्या 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल:
गाड़ी संख्या 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली गतिशक्ति पूजा स्पेशल:

गाड़ी संख्या 03230/03229 पटना-पुरी-पटना पूजा स्पेशल:
गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल :
गाड़ी संख्या 03317/03318 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल:
गाड़ी संख्या 05508/05507 रक्सौल-कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल :

गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल:
गाड़ी संख्या 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल:
गाड़ी संख्या 82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल:
गाड़ी संख्या 03169/03170 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल:

गाड़ी संख्या 03125/03126 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05521/05522 सहरसा-अंबाला-सहरसा पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05529/05530 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पूजा स्पेशल