blank 1szss

पुरे बिहार में रेल की पटरी का दोहरीकरण का चलते ही रहता है. इसके कारण राजेन्द्र नगर टर्मिनल, हाजीपुर, बरौनी, सोनपुर, नई दिल्ली रूट की कई ट्रेन को रद्द और मार्ग बदल दिया गया है. जिनमे कई एक्सप्रेस ट्रेन और लोकल मेमू ट्रेन शामिल है. बिहार के हाजीपुर जिला से बछवारा स्टेशन के बीच रेल दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. जिस वजह से इस रूट की 3 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. और कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है.

Also read: Indian Railways: इन रूट्स पर चला रहा साबरमती-पटना समेत कई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

image 11
Image Credit : Google Image

बिहार में यह ट्रेनें रहेगी रद्द :

Also read: Train News: नई दिल्ली व पुणे के लिए इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

  • थावे – टाटा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18182) का परिचालन 22 सितम्बर को रद्द रहेगी.
  • राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ( गाड़ी संख्या 13288 ) जो राजेंद्र नगर से खुलती है ट्रेन का परिचालन भी 22 सितम्बर को बंद रहेगा.
  • दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल साउथ बिहार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13287) का समापन 21 सितम्बर को रायगढ में हो जायेगा. इससे आगे जाने के लिए यह ट्रेन रद्द हो जाएगी.

बिहार के इन ट्रेनों में किये गए है बदलाव

Also read: Special Train: बिहार से दिल्ली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

  • नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14038) जो नई दिल्ली से खुलती है, 22 सितम्बर को मार्ग बदल कर दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जं. के रास्ते चलायी जाएगी.
  • बरौनी-पटना-बरौनी मेमू स्पेशल (गाड़ी संख्या 03283/03284) 23 सितम्बर का आंशिक समापन/प्रांरभ चकमकरंद में/से ही किया जाएगा।
  • सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल (गाड़ी संख्या 03368) को सोनपुर से 30 मिनट पुनर्निधारित कर खुलेगी।

Also read: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना और दरभंगा से नई दिल्ली चलेगी स्पेशल ट्रेन