बिहार के पूर्व मध्य रेलवे के कई ट्रैक पर Non Interlocking का कार्य करने का निर्णय लिया गया है. नॉन इंटरलॉकिंग वाला काम बीना-गुना रेलखंड, पिपरई गाँव, गुनेरु बामोरी तथा मुंगावली स्टेशन पर होना है. इसीलिए पटना किऊल मेमू पैसेंजर ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. साथ ही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा.

Also read: बिहार में बनने जा रही है चमचमाती एलिवेटेड सड़क, खर्च होंगे 15000 करोड़

ट्रेन संख्या 19165 – अहमदाबाद – दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस

अहमदाबाद से चल कर दरभंगा आने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का भी रूट बदल दिया गया है. यह ट्रेन अब मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना के रास्ते चलेगी. इस रूट पर इस ट्रेन का परिचालन 6 जनवरी से शुरू होगी और फिर 8, 11, 13 , 15, 18 और 20 जनवरी तक होगा.

Also read: अब सीमांचल से दरभंगा एयरपोर्ट पहुचने में लगेगा कम समय, फोरलेन बनेगा दरभंगा-जयनगर नेशनल हाइवे

ट्रेन संख्या 19166 – जो दरभंगा जंक्शन से खुलती है और अहमदाबाद जाती है अब बीच में कुछ दिनों लिये अपना रूट बदल कर चलेगी. दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलेगी.

Also read: बिहार की चार सड़कें 110 किमी लंबाई में होंगी चौड़ी, इन जिलों को होगा फायदा

ट्रेन संख्या 13423 – भागलपुर – अजमेर एक्सप्रेस

भागलपुर जंक्शन से शुरू हो कर राजस्थान के अजमेर जंक्शन तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है. ये ट्रेन अब बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी.

Also read: बिहार के इस रूट पर 17 अप्रैल को ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट

इसी ट्रेन के डाउनरूट के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. अजमेर से आने वाली ट्रेन अब कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलेगी.

ट्रेन संख्या – 03268 – पटना -किऊल मेमू पैसेंजर ट्रेन

इस ट्रेन का भी रूट बदल दिया गया है. यह मेमू पैसेंजर ट्रेन अब बदले मार्ग से चलेगी. दानापुर रेल मंडल के हरदास बीघा स्टेशन पर पटना – किऊल मेमू का स्टॉपेज दिया गया है.