मार्केट में हो रही इन दो इलेक्ट्रिक कारों की टक्कर, जाने कौन है सबसे बढ़िया

देश में महगे हो रहें पेट्रोल डीजल के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन की और खीचे चले आ रहें है. इसका मतलब है की लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन को भी पसंद करने लगे है. इसी बीच मार्केट कई ऐसी इलेक्ट्रिक कार आ चुकी है. जिस पर ग्राहक काफी प्यार लुटा रहें है.

आपको बता दे की भारतीय बाजारों में इस समय केवल दो ही इलेक्ट्रिक कारे है जो एक दुसरे को टक्कर दे रही है. तो चलिए जानते है उन दोनों कारे के बारे में अब आप यह भी जान ले की महिंद्रा एक्सयूवी400 और सिट्रोएन ईसी3 दोनों इलेक्ट्रिक मार्केट माँ आ चुका है.

जानकारों की माने तो ये दोनों कारे एक दुसरे को काफी टक्कर दे रहें है. लेकिन कौन सी इलेक्ट्रिक कार किस मामले में अच्छा है इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है. अगर सिट्रोएन ईसी3 डिजाइन की बात करे तो मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स. जबकि महिंद्रा एक्सयूवी 400 में मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड डीआरएल जैसे चीज लगी है.