बिहार को नए साल का तोहफा फारबिसगंज से 122 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दस मिनट में नरपतगंज पहुंची ट्रायल इंजन

बिहार को मिला नया साल में नया तोफ्फा अब नरपतगंज से फारविसगंज के बिच सोमवार से चलेगी ट्रेन 122 किलोमीटर प्रतिघंटा से सफल हुआ ट्रायल ट्रायल के दौरान वहां पर सहायक अभियंता आर के मिश्रा पीडब्ल्यूआई सीबी राय, आईडब्ल्यू अमितेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे |

वहीँ स्पीड ट्रायल को लेकर लोकल लोग भी बहुत उत्साहित थे और काफी संख्या में वहां पर मौजूद भी थे जहाँ पहले राउंड में ही यह ट्रायल सफल हो गया और ट्रेन मात्र 10 मिनट में नरपतगंज से चलकर फारबिसगंज के बिच पंहुच गई | जिसके बाद वहां पर मौजूद अधिकारी ने इस बात की पुष्टि किया |

दोस्तों आपको बता डे की यह ट्रायल दो राउंड में किया गया जहाँ दुसरे राउंड में जाकर अधिकारी ने बताया की यह ट्रायल सफल हुआ आपको बता डे की पहला राउंड में नरपतगंज से करीब 2:33 में इंजन खुली तब उसकी स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की थी वहीँ 2:47 मिनट पर नरपतगंज स्टेशन पहुंची।