बिहार के छात्र इंजीनियरिंग की पढाई के लिए अक्सर दुसरे राज्य चले जाते है. लेकिन अब बिहार में भी लगातार नये-नये शानदार इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहे है. राज्य को एक और इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात मिली है. बिहार के समस्तीपुर जिला में भी एक इंजीनियरिंग कॉलेज अब बनकर तैयार हो गया है. समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड में यह कॉलेज बना है. निर्माण कार्य पूरा हो गया है.

यह कॉलेज समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के नरघोधी स्थित श्रीराम जानकी मठ के पास बनाया गया है. कॉलेज का जमीन भी मठ का ही है. यह 9 एकड़ की जमीन पर बना है. इसका सेशन भी शुरू हो चूका है, छात्र तीसरे सत्र की पढाई मुजफ्फरपुर कॉलेज से तत्काल कर रहे है. उम्मीद यही जताई जा रही है की जल्द ही इसका उद्घाटन कर के यहाँ पढाई शुरू करा दी जाएगी.
दो वर्ष पहले इसका शिलान्यास किया गया था. समय पर इस इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण पूरा कर लिया गया है. इस कॉलेज में प्रत्येक वर्ष 100 छात्र अपना एडमिशन करा सकते है. इसके निर्माण में 75 करोड़ रूपये का खर्च आया है. इस कॉलेज का नाम राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर है.
इस कॉलेज के बन जाने से समस्तीपुर सहित आसपास के जिला जैसे अररिया जिला, अरवल जिला, औरंगाबाद जिला, कटिहार जिला, किशनगंज जिला,, कैमूर जिला, खगड़िया जिला, गया जिला, गोपालगंज जिला, जमुई जिला, जहानाबाद जिला, दरभंगा जिला, नवादा जिला, नालंदा जिला, पटना जिला
पश्चिमी चम्पारण जिला, पूर्णिया जिला, पूर्वी चम्पारण जिला, बक्सर जिला, बाँका जिला, बेगूसराय जिला, भागलपुर जिला के छात्रों को इंजीनियरिंग की पढाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा.
साथ ही इन जिलों के छात्र में लाभान्वित होंगे.
- भोजपुर जिला, मधुबनी जिला, मधेपुरा जिला, मुंगेर जिला
- मुजफ्फरपुर जिला
- रोहतास जिला
- लखीसराय जिला
- वैशाली जिला
- शिवहर जिला
- शेखपुरा जिला
- समस्तीपुर जिला
- सहरसा जिला
- सारन जिला
- सीतामढ़ी जिला
- सीवान जिला
- सुपौल जिला