बड़ी खबर : मिथिला को मिलेगी राजधानी एक्सप्रेस की सौगात, शुरू हुई तैयारियाँ

भारतीय रेलवे के जरिये रोज लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते है और अपने सफ़र का आनंद लेते है |आपको बता दे की मिथिला को बहुत जल्द मिलने वाली है देश के सबसे मशहूर ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस की सौगात दरअसल दरभंगा स्थित प्रतापगंज और फारबिसगंज रेलखंड पूर्वोतर जिले सब के बाद दूसरी सबसे बड़ी यह रेलवे लाइन बनने जा रही है |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भविष्य की योजनाओं को देखते हुए और उसे बेहतर बनाने के लिए दरअसल पूर्व मध्य रेल ने लातिग्राम लातिग्राम स्टेशन के पास एक नदी है जिसका नाम गैरा नदी है | उसके बाद करीब डेढ़ किलोमीटर तक के रेलवे लाइन निर्माण के लिए अनुमति दिया गया है |

बता डे की इस रेलवे इस रेलवे लाइन का निर्माण छाता पुर रोड हॉल्ट तक किया जाना है और इसके लिए राशि भी आवंटित हो गई है | इसके लिए विभाग ने 33 करोड़ राशि की मजूरी दी है वहीँ इसकी मंजूरी दिसम्बर महीने के 6 तारीख को दिया गया है | अब उम्मीद है की जल्द यह बनके तैयार हो जायेगी |

वहीँ गैड़ा नदी से छाता पुर तक करीब डेढ़ किलोमीटर में जो रेलवे लाइन का निर्माण किया जाना है उसके लिए टेंडर जारी करके और काम भी शुरू कर दिया गया है बता दे की इसके लिए सबसे पहले सर्वे और जमीन अधिग्रहण की काम पर जोर दिया गया है | वहीँ रेलवे विभाग इस मुद्दे पर भी विचार विमर्श कर रही है की आने वाले समय में इस रेलवे लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस का भी परिचालन किया जाएगा |

वहीँ अभी की बात करें तो अभी डिब्रूगढ़ से देश की राजधानी दिल्ली के लिए एक दो नहीं बल्कि चार-चार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है | बता दे कि भाया कटिहार होने से एनएफ वाली रेलवे लाइन पर अधिक दवाब बढ़ गया है | और इस दवाब को कम करने के लिए रेलवे लगातार कोशिश कर रही है |

और इसी बढे हुए दवाब को कम करने के लिए रेलवे एक अलग रणनीति के तहत काम कर रही है और दरभंगा-फारबिसगंज वाले रेलवे लाइन बनाने पर अधि जोर दिया जा रहा है | वहीँ अच्छे-अच्छे और महत्वपूर्ण ट्रेन को ध्यान में देखते हुए इस रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का भी काम जारी है |