पिता चलाते है DM की गाड़ी, बेटा बना SDM, तो तो जिलाधिकारी ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

दोस्तों अभी के समय में मेहनत करने से क्या कुछ नही मिलता है. मजुदा समय में लोग अपने मेहनत के बदोलत बहुत कुछ हासिल कर लेते है. जैसा की आप देखते होंगे की लोग मेहनत के ही दम पर गरीबी को भी मात दे देते है. जिसके कारण लोगो को काफी प्रेरणा मिलती है.

लेकिन आज के इस खबर में हम एक ऐसे शक्स के बारे में बात करने वाले है जो अपने स्किल के दम पर आज अपने पिता का नाम रोशन किए है. दोस्तों आज हम जिनके बारे में बात करने वाले है उनका नाम कल्याण सिंह है. जो आज कड़ी मेहनत बदोलत पिता का नाम रोशन किए है.

आपको बता दे की कल्याण सिंह के पिता जी जवाहर लाल मौर्या डीएम बहराइच के वाहन चालक पद पर तैनात हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है की जब वाहन चालक के बेटे ने पीसीएस परीक्षा में पास कर गया तब डीएम डॉ.दिनेश चंद्र व एसपी केशव चौधरी ने जवाहर लाल मौर्या को मुंह मीठा करा कर बधाई दी.

अब आप यह भी जान ले की कल्याण सिंह मूल रूप से विकास खंड फखरपुर अंतर्गत केतारपुरवा तखवा के रहने वाले है. आपके जानकारी के लिए बता दे की बेटे के पास होने पर जवाहर लाल मौर्या ने बताया की कल्याण सिंह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज था.