तरुण नामदेव ने अपने करियर की शुरुआत टिक टॉक से किया था । यह अपना डांस का वीडियो टिक टॉक पर अपलोड करता था। टिक टॉक भारत में बैन हो जाने के कारण इन्होंने अपना चैनल यूट्यूब पर आई एम तरुण के नाम से खुला । इसके बाद डांस का वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने लगा ।

इनके लाखों सब्सक्राइबर हो गए और यह सोशल मीडिया के पॉपुलर डांसर बन गए। इनका जन्म 9 सितंबर 1999 को मध्यप्रदेश में हुआ था। इन्होंने अपनी पढ़ाई में बैचलर ऑफ कॉमर्स तक की पढ़ाई की है। पढ़ाई खत्म करके नौकरी भी की । तरुण नामदेव बालाजी के भक्त हैं यह नियम से व्रत करते हैं।

और बालाजी के मंदिर जाते हैं। तरुण नामदेव का यूट्यूब पर 2 चैनल है एक पर डांस वीडियो अपलोड करता है और दूसरा व्लॉग चैनल है। तरुण नामदेव अपने माता पिता और बहन के साथ रहता है तरुण नामदेव एक भारतीय मॉडल और सोशल मीडिया के पॉपुलर स्टार है साथ ही तरुण नामदेव ने कई विज्ञापन ब्रांड में काम किया है ये ज्यादातर पब्लिक में वीडियो बनाता है.
