ट्रेन के माध्यम से कैसे दुसरे शहर भेज सकते है अपनी बाइक-स्कूटी जाने-नियम कितना लगेगा पैसा?

भारतीय रेल के माध्यम से हमारे देश के लोग का सफ़र अच्छा बन पाता है और एक दिन में लाखों लोग इस सुविधा का अंड लेते है | इसी के बदौलत भारतीय रेलवे को दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क का दर्ज़ा दिया गया है | अब ट्रेन सिर्फ सफ़र करने के लिए ही नहीं बल्कि पार्शल करने के लिए भी लोग ट्रेन का उपयोग करते है |

आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बतायेंगे की कैसे आप अपनी बाइक – स्कूटी को एक शहर से दुसरे शहर भेज सकते है | और इसके लिया रेलवे का क्या नियम है | और गाड़ी भेजने में कितना लगता है पैसा बतायेंगे सारी डिटेल्स सबसे पहले आपको बता दे की ट्रेन में एक या दो डिब्बा अलग से बनाया जाता है |

जिस डिब्बे में सिर्फ और सिर्फ पार्शल का समान रखा जाता है और बाकी डिब्बे में यात्री बैठते है | बता दे की अगर आप भी अपनी समान ट्रेन के माध्यम से दुसरे शहर भेजना चाहते है तो उसके लिए आपको कई सारे प्रक्रियाओं से गुजरना होता है | लेकिन इसके माध्यम से पैसे आपको कम देने पड़ेंगे |

सबसे पहले इसके लिए आपको उस उस स्टेशन पर जाना होगा जिस स्टेशन के जरिये आप अपना समान भेजना चाहते है और वहां आप रेल कर्मचारी के जरिये आपको पार्शल के सम्बंधित टिकट की जानकारी लेनी होगी और उसके बाद पूरी कागजी प्रकिया होने के बाद आपको कागज अपने पास ही रखना है |

फिर जिस तिथि को आप अपना समान भेजना चाहते है उस तिथि के वही समय पर आप स्टेशन पर जाकर रेलवे के द्वारा दिए गए व्यक्ति को अपना समान डे देना है वह व्यक्ति आपको अच्छी तरह सत्यापन कर लेगा | ध्यान रहे अगर आपके गाड़ी में पेट्रोल होगा तो उसे पूरी तरह पहले ही खाली कर दिया जाएगा |

कितना आएगा खर्च :

वहीँ अगर आपके टैंक में पेट्रोल पाया जाता है तो आपको कम से कम एक हजार रूपये की जुर्माना लगाया जा सकता है | साथ ही वहीँ अगर हम पैसे की बात करें तो आपको दूसरी के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा | वहीँ औसतन भाड़ा की बात करें तो आपको एक बाइक को 500 किलोमीटर भेजने में 1200 रूपये की खर्च आएगी | इसके बाद भी आपको बेक के अच्छी तरह से पैकिंग करवाने की भी खर्च 300 से 500 रूपये तक आ सकती है |