जूही चावला हिंदी सिनेमा के साथ अन्य कई भाषा में फिल्म में काम कर चुकी है. जैसे बंगाली, पंजाबी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू, जूही चावला 1984 में मिस इंडिया विजेता रही है. 13 नवंबर 1967 के पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था इनके पिता डॉ एस चावला एक IAS अधिकारी थे.

माता मोना चावला गुजराती परिवार से थी पिता पंजाबी परिवार से थे. जूही चावला का भाई बोबी चावला जो रेड सी लोकेश सी ओ भी थे लेकिन द्वारा 14 में बीवी की मृत्यु हो गई. बहन सोनिया चावला जो फिल्म अभिनेत्री है. जूही की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के स्कूल फोर्ट कॉन्वेंट से हुई आगे की पढ़ाई सिडनहैम कॉलेज से किया. जूही चावला को बचपन से सिंगिंग, डांसिंग,और एक्टिंग में रुचि थी जूही चावला डांस बहुत अच्छा करती थी.

जूही चावला की पहली मूवी 1986 में सल्तनत आई उसके बाद 1988 में कयामत से कयामत आई इसी मूवी ने जूही चावला के सफलता की ओर ले गई. 1980 से 1990 के दशक में जूही चावला सबसे महंगी अभिनेत्री माना जाता है. जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसीलिए इन दोनों ने कई सारी फिल्म एक साथ की.

जूही चावला 1995 में जय मेहता से शादी कर ली लेकिन इनकी शादी 6 साल तक सीक्रेट रही. जय मेहता बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं जूही चावला 2001 मैं मां बनी इनको बेटा का नाम अर्जुन मेहता और बेटी जाह्नवी मेहता बेटी का जन्म 2001 और बेटा का जन्म 2003 में हुआ था. जूही चावला 2 फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई सम्मान प्राप्त किए हैं.

जूही चावला की कौन सी फिल्म आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए
