कब और कैसे हादसे का शिकार हुई ऋषभ पंत की कार? पंत की मदद करने के बजाए उनके पैसे लेकर भागे

क्रिकेट दुनिया से इस वक्त दिल को झकझोर कर देने वाली खबर आ रही है. भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कर एक्सीडेंट हो गया है. सबसे बड़ी बात यह है की उनकी हालत गंभीर है. बताया जा रहा है की उनका कार एक्सीडेंट करीब सुबह के साढ़े 5 हुआ.

अब आप यह भी जान ले की बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई. जिससे उनका एक्सीडेंट हो गया. खबरों की माने तो भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की हालत खतरे से बाहर है.

डॉक्टर के मुताबिक ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से उतराखंड के रुड़की जा रहें थे. सबसे जरूरी बात यह है की जिस बक्त उनका कार एक्सीडेंट हुआ उस बक्त राहगीरों ने उनकी कार की विंडो तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला और उन्हें हॉस्पिटल के लिए भेज दिया है.