पैसा शब्द सबको प्यारा लगता है | क्या आपने अभी सोचा है आपके पास 31 अरब रूपये आपके खाते में रातोंरात आ जाए तो आप उन पैसों का क्या करेंगे | ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तरप्रदेश के कनौर जिले के एक ईट भठे के मजदूर के साथ जी हाँ दोस्तों आईये जानते है इस मजदूर के जिंदगी में आये हुए कुछ पल के ख़ुशी के बारे में…..
दरअसल यह कहानी है उत्तर प्रदेश के कनौर जिले की है जहाँ एक मजदूर रहता अहि जिसका नाम बिहारी लाल है और वह महाराष्ट्र में किसी ईट भठे में काम करता है इन दिनों उसका काम किसी कारण बंद है जिसके वजह से वह अपने गाँव उत्तर प्रदेश आया हुआ है |
एक दिन की बात है जब उसके मोबाइल पर अचानक एक मेसेज आता है | की उसके अकाउंट में 31 अरब 7 करोड़ 49 लाख 45 हजार 625 रूपये आया है | फिर उसने ये मेसेज अपने घर में सबको दिखाया किसी को विशवास ही नहीं हो रहा था कि उके खाते में इतना पैसा आया | और सबके मन में एक ही सवाल की आखिर आया तो मिटना पैसा कैसे आया और किसने भेजा |

अगले दिन रविवार थी उस दिन बैंक बंद था तो यह गाँव में ही एक कम्पुटर वाले के पास गया जो आधार कार्ड से पैसा निकलता है | अपना पैसा चेक करवाने जब उसने इसका पैसा चेक किया तो वह पहली बार पढ़ हिउ नहीं पाया की आखिर इसके बैंक में कितना पैसा है थोड़ी देर के बाद उसके सही से देखा तो 31 अरब रूपये थे |
जब यह बात उस दुकान वाले ने बिहारी लाल को बताया तो बिहारी लाल का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह ख़ुशी से झूम उठा और यह बात पूरी गाँव में आग की तरह फ़ैल गई | घर में सभी लोग खुश हो गए | फी अगले दिन सोमवार को जब बिहारी लाल अपने बैंक पंहुचा तो बैंक कर्मी भी ने जब उसका अकाउंट चेक किया तो बैंक कर्मी भी हक्का-बक्का रह गया |

वह भी सोच में पद गया की आखिर इसके अकाउंट में इतना पैसा आया कहा से बिहारी लाल का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा पूरा गाँव में में शोर मच गया | जब बिहारी लाल मैंन ब्रांच पंहुचा फिर उसके बाद जब मनेजर ने उसको बताया की आपके खाते में मात्र 126 रूपये ही है | यह तकनिकी गड़बड़ी के वजह से हुआ है | उस समय बिहारी लाल का मन आसमान से जमीन पर गिर गया |
फिर वापस बिहारी लाल अपने घर चला आया और ये साड़ी बातें अपने घरवाले को बताया फिर उसकी पत्नी ने उसे बोली हम तो बहुत सारे सपने भी देख रहे थे | की अब हम अच्छा घर ले लेंगे | बेटी भी जवान हो गयी है उसे कहीं अच्छे घर में शादी कर देंगे | बिहारी लाल बस दो दिन के लिए अरबपति बना |
नोट : इस न्यूज़ को इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। apanabihar.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।