आज से दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन की परिचालन शुरू, आगरा और मथुरा होते हुए जायएगी ट्रेन..

बिहार वासी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है | यह ट्रेन का शुरू पिछले बुधवार को शुरू किया गया है | जिस मौके पर समस्तीपुर अनुमंडल के drm अलोक अग्रवाल सहित और लोग मौजूद थे |

इस गाडी को समस्तीपुर drm अलोक अग्रवाल ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किये इस दौरान गाडी दुल्हन की तरह सजी धजी दिखी यह ग्त्रें बिहार के दरभंगा से चलेगी और सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते राजस्थान के अजमेर तक जाएगी | इस ट्रेन की शुरुआत यात्रिओ को सुविधा के चलते किया गया है | बताया गया है कि इसके शुरू हो जाने से यात्री को काफी सुविधा मिलेगी |

ट्रेन संख्या 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल 20.07.2022 से 10.08.2022 तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 13:15 बजे खुलकर गुरूवार को रात 22:05 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल 21.07.2022 से 11.08.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को अजमेर से 23:25 बजे खुलकर शनिवार को 06:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेंणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेंणी के 03, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच जोड़े गए हैं |