अगर आप बिहार से है और सेव की खेती करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है सरकार देगी आपको खेती करने के लिए अनुदान

अभी तक आपने सुना होगा कि सेव की खेती ठन्डे प्रदेश जैसे शिमला जम्मू अवं काश्मीर जैसे क्षेत्रों में किया जाता है लेकिन अब बिहार में भी होगी | सेव की खेती इसकी शुरुआत कर दी गई है बिहार के बेगुसराय के एक किसान ने इसकी शुरुआत भी कर दी है और सबसे खास बात यह है कि |

इस खेती को करने के लिए आपको सरकार के तरफ से भी अनुदान दिया जाता है | पहले आप काश्मीरी सेव सुनते होंगे और आपको खाने को मिलता होगा लेकिन अब बिहारी सेव भी देखने और खाने को मिलेगा क्यूंकि इसका शुरुआत बिहट के विभिन्न जिले जैसे – समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, औरंगावाद, वैशाली, भागलपुर जैसे क्षेत्रों में की जाती है | और इससे किसान को अच्छी खासी कमाई भी होती है |