Tunisha Sharma : तुनिषा शर्मा अभी मात्र 20 साल की थी, तुनिषा शर्मा का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था.
Image Credit : Instagram
तुनिषा शर्मा इंडियन टेलीविजन के कई फेमस सीरियल में काम कर चुकी थी,
Bharat Ka Veer Putra
सीरियल से उसने शुरूआत की थी.
Image Credit : Instagram
साल 2019 में आई सलमान की की मूवी दबंग 3 में भी इनका एक कैमियो रोल था, जिसमे वो बंधक बनाई गई थी.
Image Credit : Instagram
इस फिल्म के अलावा तुनिषा शर्मा कई फिल्मो में काम किया है जैसे फितूर , बार-बार देखो और कहानी 2 . सभी फिल्मो में इनका छोटा सा रोल था.
Image Credit : Instagram
इनके बॉयफ्रेंड का नाम शिजान खान है. शिजान खान एक टीवी कलाकार और मॉडल है. काफी समय से दोनों में रिलेशनशिप थी.
Image Credit : Instagram
शिजान मोहम्मद खान और तुनिषा शर्मा दोनों ही कुछ दिन पहले
Ali Baba: Dastaan-E-Kabul नामक एक टीवी सीरियल की शूटिंग कर रहे थे.
Image Credit : Instagram
दोनों रिलेशनशिप में तो थे , लेकिन दोनों के धर्म अलग-अलग थे, इसीलिए लिए दोनों में ब्रेकअप हो गया था.
Image Credit : Instagram
तुनिषा शर्मा और शिजान खान में पहले भी कई बार झगडे हुए थे, लेकिन बात वही पर थम गई थी. लेकिन बार तो बात हद से ज्यादा बढ़ गई.
Image Credit : Instagram