Sushant Singh Rajput : सुशांत सिंह राजपूत मात्र 34 वर्ष के आयु में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. वो बॉलीवुड के एक नामचिन कलाकार थे. 

Image Credit : Instagram

सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके के एक फ्लैट में रहते थे. मूलतः ये बिहार राज्य के पटना शहर से आते है. 

Image Credit : Instagram

ये टीवी सीरियल Kis Desh Mein Hai Meraa Dil जो साल 2008 में आई थी , इसी सीरियल से इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

Image Credit : Instagram

साल 2013 में आई अभिषेक कपूर की मूवी Kai Po Che! (2013) से सुशांत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. ये मूवी सुपरहिट हुई थी.

Image Credit : Instagram

इसके बात सुशांत सिंह राजपूत का करियर कभी रुका ही नहीं , लगातार इनको अच्छी अच्छी फिल्म मिलती रही. राज कुमार हिरानी की मूवी PK में भी काम किया.

Image Credit : Instagram

इन्होने ने Delhi College of Engineering से Bachelor of Engineering पास किया है. इनका ब्रांच mechanical था.

Image Credit : Instagram

सुशांत सिंह राजपूत को विज्ञानं और टेक्नोलॉजी में काफी रूचि थी. गणित और फिजिक्स के किताबों को वो अक्सर पढ़ते रहते थे.

Image Credit : Instagram

इनके गर्लफ्रेंड का नाम अंकिता लोखंडे था. दोनों कई सालो तक एक दुसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों में बहुत प्यार था.

Image Credit : Instagram