Rashami Desai : अपने अच्छे और ख़राब बर्ताव के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है रश्मि देसाई.
Image Credit : Twitter
इस बार रश्मि देसाई के फैन्स ने अजीब से ड्रेस पहनने पर उनको ट्रोल कर क्लास लगा दिया है. लोगो ने कहा ऐसी ड्रेस मत पहना करो.
Image Credit : Twitter
भारतीय टीवी सीरियल के ये एक बेहतरीन कलाकार है. कई सुपरहिट टीवी सीरियल इनके नाम दर्ज हो चुकी है. साथ ही कई अवार्ड भी मिले है.
Image Credit : Twitter
सलमान खान की रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से रश्मि देसाई को एक अलग ही पहचान मिली थी. ये कई फिल्मो में भी काम कर चुकी है.
Image Credit : Twitter
ये एक्ट्रेस अभी तक 28 से भी ज्यादा फिल्मो में काम कर चुकी है. सलमान खान की "Dabangg 2" में भी रश्मि देसाई का अच्छा कैमियो रोल था.
Image Credit : Twitter
साल 2006 में आई टीवी सीरियल " Ravan (2006)" से इन्होने अपने टीवी सीरियल करियर की शुरुआत की थी. फिर धीरे-धीरे ये आगे बढ़ी.
Image Credit : Twitter
टीवी सीरियल "Uttaran" जो साल 2009 में आई थी. इसी सीरियल से रश्मि देसाई को काफी फेम मिला था. लोगो ने काफी तारीफ की थी.
Image Credit : Twitter
इनकी उम्र 36 वर्ष है . इनका जन्म असम राज्य के नागाओ में हुआ था. काफी कम उम्र में ही ये बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाने आ गई थी.
Image Credit : Twitter