Posted inNational

पैदा हुईं तो जमीन में गाड़ दी गई थीं, 5 घंटे बाद मां-मौसी निकालीं… आज इंटरनेशल फेस हैं गुलाबो

‘जाको राखै साइयां मार सके न कोई’ ये कवात गुलाबो सपेरा पर बिल्कुल फिट बैठता है. आज पद्म सम्मान से सम्मानित गुलाबों के पैदा होने के बाद उन्हें जमीन में गाड़ दिया गया था उनकी मां और मौसी को वह 5 घंटे बाद मिलीं. उन्हें किसी तरह जमीन के अंदर से निकाला गया गुलाबो सपेरा […]