बिहार के जहानाबाद जिले के मखदूमपुर बाजार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-83) के किनारे बना तीन मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे नेशनल हाइवे दोनों तरफ से जाम हो गया. मकान गिरने के बाद दोनों तरफ से लोग फोटो और वीडियो बनाने के लिए सड़क पर उतर आये. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि मकान गिरने के ठीक पहले एक डम्पर वहां से गुजरा था, अगर जरा सा देर होती तो मकान ट्रक के ऊपर गिर सकता था.
सबसे बात यह रही के बीच बाज़ार में बना यह मकान ताश के पत्ते की तरह ढह गया, आम दिनों में भरा रहने वाला बाजार लॉकडाउन की वजह से खाली था, जिससे वहां पर किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. यहां पर न तो लोग थे और ना ही गाड़ियों की आवाजाही हो रही थी. वरना कई लोगों की जान जा सकती थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि उस मकान के निचले तल पर एक कपड़े की दुकान थी, जबकि गिरने वाला मकान जर्जर और पुराना हो गया था, जिस कारण यहां पर कोई नहीं रहता था.
साभार – News 18