हाल ही में सोशल मीडिया पर मुंबई का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कपल अपनी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करता नजर आया. इस जश्न के बीच पति अपनी पत्नी को एक सोने का हार पहनाता है. देखने में यह सोने का हार बहुत बड़ा था इसलिए इसको लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए.
एक दावे में वीडियो में नजर आ रहे इस सोने के हार का वजन 1 किलो बताया गया था. बाद में इस कीमती हार पर भिवंडी पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला के पति को थाने बुलाकर पूछताछ की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी पत्नी को 1 किलो वजनी सोने का हार देने वाले बाला कोली ने बताया कि उसने जो आभूषण अपनी पत्नी को दिया था वो नकली है. उसने यह हार एक स्थानीय सोने की दुकान से 38 हजार रुपए में खरीदा था.
साथ ही लोगों को सोशल मीडिया पर कीमती चीजों की प्रदर्शनी करने को लेकर आगाह किया है. पुलिस के मुताबिक इस तरह की पोस्ट का इस्तेमाल अपराधी कर सकते हैं, इसलिए ऐसी पोस्ट इंटरनेट पर ठीक नहीं.