यास गंभीर चक्रवाती तूफान (Yaas Tufan) में बदल चुका है. यह 26 मई को ओडिशा के बालासोर के पास दस्तक देगा. इस तूफान का असर झारखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में देखने को मिलेगा. तूफान के 25 एवं 26 को पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा (west Bengal ,odisha yaas, Bay of Bengal ) के तट से टकराने की उम्मीद है. इधर राजधानी दिल्ली में आज गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है. मौसम की जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ…
चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने रद्द कीं 38 ट्रेनें, यात्रियों को लौटाये जायेंगे टिकट के पैसे
चक्रवाती तूफान ‘यास’ के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कोलकाता से दक्षिण भारत को जोड़नेवाली 38 लंबी दूरी की ट्रेनों को 24 मई से 29 मई तक के लिए रद्द कर दिया है. साथ ही कहा है कि रेलवे यात्रियों को टिकट का शुल्क वापस किया जायेगा.
भीषण चक्रवाती तूफान में बदला ‘यास’, NDRF की ओडिशा में 52 और पश्चिम बंगाल में 45 टीमें तैनात
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान के मुताबिक, चक्रवात ‘यास’ एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जिसके शाम तक हवा की गति बढ़ने की संभावना है. बुधवार को हवा की गति 160-185 किमी प्रतिघंटा से और ऊपर जायेगा. एनडीआरएफ के पास पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 115 टीमें तैनात हैं, जिनमें ओडिशा में 52 और पश्चिम बंगाल में 45 शामिल हैं.
तेज आंधी व जोरदार बारिश के आसार
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने कहा है कि इस चक्रवाती तूफान के दौरान झारखंड में तेज आंधी व जोरदार बारिश के आसार हैं. इसको देखते हुए ग्रामीण इलाकों के कच्चे घरों में निवास करनेवाले लोगों को शेल्टर होम में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, राज्य की स्वर्णरेखा नदी के लेवल पर भी लगातार नजर रखने की जवाबदेही संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गयी है.