Overview:
* अगले 24 घंटों में बिहार के 22 जिलों में होगी भारी बारिश
* इन सभी जिलों में आज IMD का ऑरेंज अलर्ट भी है जारी
* सुपौल, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भी होगी बारिश
मानसून ने प्रवेश करते बिहार में गर्मी को ख़त्म कर दिए है. आपको बता दे की जब से बिहार में मानसून का आसमान हुआ है तब से लोगों को उमस भारी गर्मी से राहत मिली है. मानसून के बिहार में घुसने से बिहार के लगभग सभी कोने में इन दिनों अंधी तूफान के साथ हल्की बारिश देखने को मिल रही है. बारिश होने से अभी पुरे बिहार का मौसम सुहाना लगता रहता .है इन दिनों तो लोगों को गर्मी का थोड़ा भी ऐहसास भी नहीं होता है. पटना मौसम विभाग के अनुसार आज भी बिहार के 22 जिलों में आंधी – तूफान के साथ मुश्लाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की आज बिहार में Bihar Weather Today के रिपोर्ट के अनुसार जिन 22 जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होगी उन जिलों के लिस्ट में बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, अरवल और भोजपुर जिले शामिल है. आज इन सभी जिलों में आंधी तूफान और बारिश को लेकर पटना IMD का येलो अलर्ट भी जारी हो चके है.
आज बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, और कटिहार जिलों के अनेक स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया जिलों के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके आलावा आज बिहार पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, अरवल, भोजपुर सहित अन्य जिलों के एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की अंधी के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.