Overview:
* इस हप्ते सस्ता हुआ सोना, चांदी के रेट रहे स्थिर
* इस हप्ते सोने की कीमत में 700 रुपये की गिरावट आई
* पटना में आज 24 कैरेट सोना 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है
Gold Silver Price: अगर आप भी जून महीने में सोना – चाँदी खरीदने का प्लान बना रहे हो तो जून महीने के तीसरे हफ्ते आपके लिए बेहतर है क्योकिं जून महीने के पहले हप्ते में सोना – चाँदी का रेट आसमान छु रखे थे जिस वजह से उस समय आम लोगों को सोना – चाँदी खरीदना मुश्किल था. हालाकिं सोना – चाँदी ग्राहकों के लिए जून महीने के तीसरे हफ्ते ठीक है क्योकिं इस हप्ते सोना की कीमत में गिरावट हुई है तो वही चाँदी की कीमत इस हप्ते स्थिर है. चलिए अगले पंक्ति में हम आपको इस हप्ते का नया रेट के बारे में बताते है…
सबसे पहले हम सोना – चाँदी ग्राहकों को हम बता दे की इस हप्ते पटना के सबसे लोकल नामी गामी सर्फरा बाजार में इस हप्ते सोने की कीमतों में 700 रूपये की गिरावट आई है जबकि चांदी की कीमत इस हप्ते स्थिर बनी हुई है. आपको बता दे की पिछले हप्ते सोमवार के दिन पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 100,200 रूपये प्रति 10 ग्राम थी. लेकिन इस हप्ते आज सोमवार के दिन पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत सिर्फ 99,500 रूपये प्रति 10 ग्राम है. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि पिछले हप्ते के मुकाबले इस हफ्ते 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने दाम में 700 रूपये की गिरावट दर्ज हुई है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की जून महीने के 15 जून को पटना में सोने की कीमतों में ही भारी गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद कभी 200 रूपये की बढ़ोतरी तो कभी दो सौ रूपये की गिरावट तो कभी सोने की कीमत में स्थिरता देखने को मिली है. जबकि 15 जून के बाद चांदी की कीमतों में ज्यादा दिन बदलाव नहीं हुआ है. 16 जून को 107,000 रूपये प्रति किलो चाँदी बिक रही थी. 19 जून को एक हजार की बढ़ोतरी हुई लेकिन अगले ही दिन गिरावट के साथ पुरानी रेट पर आ गया. आज भी पटना के सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चाँदी अपने पुराने रेट पर 107,000 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.
इसका मतलब चांदी की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना के सर्फरा बाजार में आज हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 105 रुपए प्रति ग्राम हो रही है. चाँदी के आलावा आज पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट सोना 700 रूपए की गिरावट के साथ 99,500 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है. आज इसकी कीमत में जीएसटी जोड़ने पर इसकी कीमत 102,485 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं आज बिना जीएसटी जोड़े जाने वाले 22 कैरेट सोना 92,500 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,600 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है.