Overview:
* आज बिहार के 19 जिलों में होगी भारी बारिश
* 19 जिलों में बारिश को लेकर IMD का येलो अलर्ट भी है जारी
* 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में इन दिनों मानसून मेहरमान बन कर विराजमान है. आपको बता दे की अभी पुरे बिहार में मानसून सक्रीय है. जिस वजह से अभी इन दिनों पुरे बिहार का मौसम सुहाना रहता लोगों को उमस भारी गर्मी का एहसास हल्का भी नहीं होता है. आपको बता दे की अभी खासकर उतरी बिहार में भारी भयकंर बारिश देखने को मिल रही है. उतरी बिहार के साथ – साथ नेपाल में भी इन दिनों भारी बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ा है. क्योकिं नेपाल भी उतरी बिहार से सटा हुआ देश है.
बिहार में आज भी बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा. उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों पर तेज बारिश होगी जबकि हिमालय के तराई वाले जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. पटना और दक्षिण बिहार के अन्य जगहों पर आज रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना है. जानकारी के लिए आपको बता दे की आज बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी. इन सभी जिलों में आज भारी बारिश को लेकर पटना IMD के द्वारा येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
Bihar Aaj Ka Mausam: आज यानी 23 जून को बिहार के जिन 19 जिलों में आंधी – तूफान के साथ भारी बारिश होगी उस जिले के लिस्ट में बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिले शामिल है. हालाकिं इन जिले से बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया और किशनगंज जिले में आज अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.
जबकि आज सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और सुपौल जिले में 30 से 40 किमी प्रति घंटे आंधी की रफ्तार के हवा चलने के साथ – साथ भारी बारिश होने की संभावना है. आज इन 19 जिलों में भारी बारिश को लेकर पटना IMD का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. दूसरी ओर आज बिहार के भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले के कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.