Overview:
* 17 जून को बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की हुई एंट्री
* पूर्वी बिहार के सभी जिलों में हुई तेज बारिश
* आज पश्चिम चंपारण और किशनगंज जिले में होगी भारी बारिश
Bihar Weather Report: बिहार में अब मानसून की एंट्री होते ही बिहार के अधिकांश जिलों में आंधी तूफान के साथ अच्छी – खासी वर्षा हुई है. आपको बता दे की बिहार में 17 जून को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की एंट्री हुई है. मॉनसून की एंट्री होने से पहली बारिश बिहार के बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिलों में दर्ज की गई है. अगले 24 घंटों के दौरान पूरे बिहार में मॉनसून की एंट्री हो जायेगी. जिससे पुरे बिहार के लोगों को उमस भारी गर्मी से राहत मिलेगी.
क्योकिं 17 जून से पहले बिहार में मॉनसून की एंट्री ना होने से बिहार के लोगों को भीषण गर्मी हालत ख़राब कर राखी थी कितने लोग तो उस गर्मी में लू का शिकार भी हो गए. हालाकिं अब बिहार में मानसून की एंट्री ने बिहार के लोगों को कम से कम उमस भरी गर्मी से राहत देना शुरू कर दी है. पटना मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आज 18 जून को बिहार के पश्चिम चंपारण और किशनगंज जिले में अत्यंत भारी बारिश जबकि अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
पटना मौसम विभाग के खबर के अनुसार आज पूर्वी बिहार के सभी 12 जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. खासकर आज बिहार के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और गया जिलों में मेघगर्जन और वर्जपात के साथ भारी बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान इन सभी जिलों में आज ठनका गिरने की संभावना अधिक है और आंधी की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.
Bihar Weather Report: पटना IMD के द्वारा आज इन सभी जिलों में आंधी – तूफान और मुश्लाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज बिहार राज्य के अधिकांश जिलों में गरज चमक और आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है. बिहार में मानसून की एंट्री होने से अब तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. आज बिहार की राजधानी पटना में 38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.