Overview:
* 250Kmph की रफ्तार से बिहार में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
* बिहार के गया जिले से भी होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन
* गया जिले के मानपुर में बनेगा बुलेट ट्रेन का मुख्य स्टेशन
Gaya Bullet Train Route: बिहार अब पूरी तरह से बदल चूका है. पिछले पांच सालो में बिहार बहुत तेजी से विकास किया है. आपको बता दे की बिहार राजय में विकास होने का मुख्य कारण बिहार के सड़क और रेल में बेहतर विकास होना ही बिहार राज्य के विकसित होने का मैन जड़िया है. आपको बता दे की किसी भी राज्य में विकास होने के लिए उस राज्य की सड़क और रेल में विकास होना बहुत जरुरी होता है. तब जाकर किसी राज्य का विकास होता है. बिहार राज्य में पिछले पांच सालों में सड़क और रेल में बहुत ज्यादा विकसित देखने को मिला है.
आपको बता दे की अभी बिहार राज्य में कई सारे शानदार हाईवे रोड और एलिवेटेड सड़क एवं पुल पुलिया का निर्माण किये जा चुके है. जबकि कई सारे फोरलेन पुल – पुलिया और सड़क का निर्माण अभी जारी भी है. ट्रेन में भी बिहार राज्य पिछले सालों में बहुत विकास किया है. आपको बता दे अभी बिहार राज्य में एक पर एक हाईस्पीड वाली ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. जिसमे अमृत भारत ट्रेन, नमो भारत ट्रेन और वन्दे भारत ट्रेन अभी सबसे हाईस्पीड से चल रही है. वही बहुत जल्द बिहार राज्य में सबसे ज्यादा गति से चलने वाली ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिसका नाम बुलेट ट्रेन है.
बुलेट ट्रेन की स्पीड इन सभी हाई स्पीड ट्रेनों से डबल रहेगी. यह बुलेट ट्रेन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ, बिहार और झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के रूट को भी आपस में जोड़ेगा. खासकर बिहार में यह बुलेट ट्रेन बिहार के राजधानी पटना, बक्सर सहित गया जिला से होकर गुजरेगी जिसके लिए बिहार के गया जिले में इस बुलेट ट्रेन के रूट को लेकर 75 किलोमीटर तक भूमि को भी चिन्हित किया गया है. यह बुलेट ट्रेन उत्तर प्रदेश के वाराणसी से खुलेगी और बिहार, झारखंड होते हुए पच्छिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन तक जाएगी. जानकारी के लिए आपको बता दे की इस बुलेट ट्रेन का परिचालन 799 किलोमीटर तक होगी.
बिहार में यह बुलेट ट्रेन का परिचालन का रूट राजधानी पटना, बक्सर सहित बिहार के गया जिला से भी होकर गुजारी जाएगी. गया जिले के मानपुर में इस बुलेट ट्रेन का स्टेशन भी बनाए जाएंगे. इसके आलावा यह बुलेट ट्रेन 13 प्रमुख रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी जिनमे शामिल है वाराणसी, उत्तर प्रदेश, बक्सर जहानाबाद, गया जी, कोडरमा, आसनसोल, आरा, दुर्गापुर वर्धमान दानकुनी और कोलकाता पश्चिम बंगाल में बुलेट ट्रेन स्टेशन बनाए जाएंगे. बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड लगभग 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी मगर इसे रेलवे ट्रैक पर औसतन 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी. बिहार में इस बुलेट ट्रेन का ठहराव गया, पटना और बक्सर में होगा.