बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने जिस तरह से कोरोनाकाल और लॉकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद की मदद की उससे वो उनके लिए पूजनीय हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी तमाम तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल जाती है जहां लोग सोनू सूद की तस्वीर मंदिर में रख कर उनकी पूजा करते और उनपर दूध चढाते दिखाई देते हैं. वहीं अब फिर से ऐसा ही नजारा तब देखने जब सोनू सूद अपने घर के बाहर निकले और एक शख्स उने पैर छूने लगा.
दरअसल, सोनू सूद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. इनमें आप देख सकते हैं कि सोनू सूद अपनी बिल्डिंग के बाहर खड़े हैं. यहां कई लोग सोनू से मदद की गुहार लगाने के लिए खड़े हैं. सोनू ने खुद लोगों बात की और उनकी परेशानी सुन रहे हैं. एक शख्स और एक बुजुर्ग महिला सोनू सूद के पैरों पर गिर जाता है. हालांकि अभिनेता ऐसा करने से शख्स को मना करते हैं. इसके बाद अभिनेता उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए उनके हाथ जोड़ लेते हैं.
बता दें कि इस सोनू सूद ने इस शख्स की नौकरी लगवाने में मदद की है. ऐसे में नौकरी पाकर ये शख्स सोनू सूद के घर के बाहर उनका शुक्रिया अदर करने पहुंचा. जैसे ही सोनू अपने घर से निकले तो ये शख्स सोनू के पैरो में गिर कर उनका धन्यवाद करने लगा.