Overview:
* पटना में आज चांदी की कीमत ने ग्राहकों को दी राहत
* चांदी की कीमत 108,000 रुपये से घटकर 107,000 रुपये प्रति किलो हुई.
* वही 24 कैरेट सोना 97,300 रूपये से बढ़कर 97,900 रूपये प्रति 10 ग्राम हुई.
Gold Silver Rate Patna: पटना में अचानक आई चांदी की कीमत में गिरावट इन दिनों लगातार पटना में चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हो रही थी जिस वजह से लोगों को चांदी खरीदना बहुत मुश्किल हो रहा था. मगर आज पटना में चांदी के नए रूट के अनुसार चांदी खरीदने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी चांदी को खरीदने के लिए सोच रहे तो आपके लिए अभी का रेट बेहतर है. क्योकिं किसी टाइम इसकी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. चलिए अगले पंक्ति में जानते है पटना में सोने – चांदी का आज का ताजा रेट के बारे में.
जानकारी के लिए आपको बता दे की आज पटना के सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 1000 रूपए की गिरावट देखने को मिली है. आज पटना में 108,000 रुपए से घटकर 107,000 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. अगर आज चांदी की कीमत में जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 1,10,210 रूपये प्रति किलो हो जाती है. हालाकिं आज पटना के सर्फरा बाजार में हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 105 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.
चांदी के आलावा आज पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 600 रूपए की बढ़ोतरी हुई है आपको बता दे की आज पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट सोना 97,300 रूपये से बढ़कर 97,900 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 100,837 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं पटना में आज 22 कैरेट सोना 91,000 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 74,300 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है.
Gold Silver Rate Patna: सोने – चांदी के ताजा कीमत के आलावा जान ले अभी सोने – चांदी के ताजा एक्सचेंज रेट के बारे में तो सबसे पहले हम आपको बता दे की आज पटना में 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 88,500 रूपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण का एक्सचेंज रेट 71,800 रूपये हैं. सोने के आलावा चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 102 रूपये प्रति ग्राम है जबकि बिना हॉलमार्क वाले चांदी आभूषणों का एक्सचेंज रेट 100 रूपये प्रति ग्राम है.