Overview:
* अगले 24 घंटे में आंधी - तूफान के साथ बारिश
* समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिले में आज से गर्मी ख़त्म
* आज बिहार के कुछ जिलों में हॉट डे का अलर्ट
Bihar Aaj Ka Mausam: लगभग एक हप्ते से बिहार के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. इन दिनों बिहार में बारिश पूरी तरह से थमी हुई है जिससे इन दिनों पुरे बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी सत्ता रही है. हालाकिं आज से उतरी बिहार के कुछ जिलों को गर्मी से राहत मिल सकती है. क्योकिं पटना मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आज यानि 13 जून को उतरी बिहार के अधिकांश जिलों में आंधी – तूफान के साथ हल्की सी रिमझिम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
आज 16 जून को उतरी बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और गया जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
जबकि आज हिमालय के तराई वाले जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात और आंधी – तूफान के साथ मध्यम से तेज गति से बारिश होने की संभावना है. हल्की बारिश के आलावा आज बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, गया और जमुई जिलों में हॉट डे का पूर्वानुमान है.
आपको बता दे की अभी बिहार में भीषण गर्मी पड़ने का मुख्य कारण है अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ने हवा को भारी बना दिया है जिससे अभी बिहार के अधिकांश हिस्सों में हॉट डे और हवा में गर्मी महसूस हो रही है. यह स्थिति अभी और भी कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. आज बिहार के डिहरी में सबसे अधिकतम तापमान 42°C दर्ज किया गया है. इसके अलावा आज गोपालगंज में 41.1°C, छपरा में 40.7°C, गया में 40.5°C, भोजपुर में 40.4°C, बिक्रमगंज में 40.3°C, बक्सर और औरंगाबाद में 40.2°C और राजधानी पटना में 40.1°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.