Overview:
* सोने खरीदने के लिए अच्छा मौक़ा
* 24 कैरेट सोना आज 96800 रु प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है.
* चांदी की कीमत 108000 रूपए प्रति किलो हो गई है.
Patna Gold Silver Price: जून महीने में सोने – चांदी के दामों में गिरावट होनी चाहिए मगर जून महीने चांदी की कीमतों ने सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित कार रहे है. आपको बता दे की इस महीने के हर दिन चांदी की कीमत में कुछ ना कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है हालाकिं इस महीने सोने के कीमतों ने ग्राहकों को राहत दे रही है क्योकिं इस महीने सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है.
जून महीने में शादी विवाह का लगन भी बहुत कम था जो जून महीने के पहले हप्ते ही ख़त्म हो गया. फिर भी जून महीने में चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है जिससे चांदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह महिना बेकार साबित हो रहा है आपको बता दे की आज बिहार की राजधानी पटना के सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में कल के मुकाबले आज फिर से 2000 रूपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
आपको बता दे की कल पटना के सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 106000 रूपए थे. मगर आज पटना में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 108000 रूपए है. वही पटना में आज की चांदी की कीमत में अगर जीएसटी जोड़ दी जाएँ तो इसकी कीमत 111240 रुपये हो जाती हैं. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषण 106 रुपये प्रति ग्राम में आज पटना में बिक रहे हैं.
चांदी के आलावा आज पटना में सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है. आपको बता दे की आज पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट सोना 96800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है. जीएसटी जोड़ने पर आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 99704 रुपये हो जाती है. वहीं पटना में आज 22 कैरेट सोना 90000 रुपये और 18 कैरेट सोना 73700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है.