Overview:

* गर्मी छुट्टी में बिहार आना हुआ आसान
* बिहार से हावड़ा, दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन
* हावड़ा, दिल्ली से बिहार के लिए सीट मिलेंगे खाली

Bihar Summer Special Train: गर्मी छुट्टी में हावड़ा, दिल्ली से बिहार आने जाने वाले यात्रियों हो जाएं खुश क्योकि भारतीय रेलवे गर्मी छुट्टी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हावड़ा और दिल्ली के आनंद – विहार से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के संचालन होने से खासकर बिहार के यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. लाभ के रूप में बिहार के यात्रियों को इस ट्रेन में सीट खाली मिलेंगे जिससे बिहारी लोग काफी आराम से अपने घर पहुँच जायेंगे.

भारतीय रेलवे गर्मी छुट्टी में पच्छिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन से बिहार के रक्सौल जंक्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है जिसकी गाड़ी संख्या 03043 और 03044 है. आपको बता दे की हावड़ा से बिहार की और जाने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 03043 है जो 07, 14, 11 और 28 जून को हावड़ा से रात के 11 बजे खुलकर अगले दिन साढ़े 9 बजे बिहार के बरौनी, साढ़े 11 बजे समस्तीपुर, साढ़े 12 बजे दरभंगा और 14.35 बजे सीतामढ़ी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए यह स्पेशल ट्रेन शाम के 16.15 बजे बिहार के रक्सौल जंक्शन पहुंचेगी.

Bihar Summer Special Train: वापसी में बिहार के रक्सौल जंक्शन से हावड़ा जंक्शन जाने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 03044 है जो साल 2025 के 08, 15, 22 एवं 29 जून को रक्सौल से शाम के साढ़े 5 बजे खुलकर सेम उसी रूटके माध्यम से होते हुए यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन 10.45 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन के आलावा गर्मी छुट्टी में भारतीय रेलवे नई दिल्ली के आनंद विहार से भी पच्छिम बंगाल के मालदा टाउन के लिए भी स्पेशल ट्रेन चला रही है जिसकी ट्रेन संख्या 03435 और 03436 है.

मालदा टाउन से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03435 है जो 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून को मालदा टाउन से साढ़े 9 बजे खुलकर 15.15 बजे किउल, 16.25 बजे नवादा, 18.15 बजे गया और 21.40 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 13.40 बजे आनंद विहार जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में आनंद विहार से मालदा टाउन आने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 03436 है जो 03, 10, 17, 24 जून एवं 01 जूलाई 2025 को आनंद विहार से 15.45 बजे खुलकर सेम उसी रूट से होते हुए अगले दिन रात के 21.05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.