Overview:
* एकाएक पटना में गिरा सोने का रेट
* चांदी की कीमत ने लोगों को दी टेंशन
Patna Gold Silver Price: जैसे जैसे समय बढ़ रही है उस तरह सोने – चांदी के कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में जून महीने में सोने-चांदी की कीमतों में बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने के अपेक्षा इस महीने चांदी 2000 रुपये बढ़कर 100000 रुपये प्रति किलो हो गई है. जबकि इस महीने सोना की कीमत में भी लगभग 2000 रूपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
पिछले महीने के 31 तारीख को पटना के सर्फरा बाजार में 24 करेंट 10 ग्राम सोने की कीमत 97,360 रूपए थे. वही इस महीने के 4 तारीख को पटना के सर्फरा बाजार में यही 24 करेंट 10 ग्राम सोने की कीमत 99,220 रूपए हो गयी है. इसका सीधा मतलब है की पिछले महीने के अपेक्षा इस महीने के आज के दिन के मुकाबले 24 करेंट 10 ग्राम सोने की कीमत में 1860 रूपए की बढ़ोतरी हुई है.
पटना सर्राफा बाजार में कल के मुकाबले आज 24 कैरेट सोने की कीमत 97300 रुपये से बढ़कर 97800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वही इस सोने में अगर जीएसटी जोड़ दी जाएं तो इसकी कीमत 100734 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. हालाकिं आज राजधानी पटना के सर्फरा बाजार में बिना जीएसटी के 22 कैरेट 10 ग्राम सोना की कीमत 91000 रुपये है जबकि 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 74600 रुपये है.
चांदी की कीमत में आज भारी बढ़ोतरी हुई है. कल के अपेक्षा आज चांदी की कीमत में 1900 रूपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है कल पटना के सर्फरा बाजार चांदी 1,00,100 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी मगर आज यही चांदी पटना के सर्फरा बाजार कल से 1900 रूपए ज्यादा के हिसाब से 1,02,000 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रही है. अगर चांदी के आज की कीमत में में जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 103000 रुपये प्रति किलो हो जाती है. हॉलमार्क वाले चांदी के आभूषण 98 रुपये प्रति ग्राम बिक रहे हैं.