Overview:

* आरा से चलेगी साबरमती-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
* 4 जून से चलेगी साबरमती-पटना एक्सप्रेस ट्रेन

Ara Special Train News: भारतीय रेलवे ने आरा वासियों को दी बड़ी खुशखबरी 4 जून से दानापुर रेल मंडल के तहत आरा जंक्शन से साबरमती-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का किया जायेग परिचालन. यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन में सीट भी मिलेंगे खाली. आरा जंक्शन से इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन हो जाने से खासकर आरा जिले के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.

आरा जंक्शन से होकर जाने वाली साबरमती पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 जून से 25 जून तक साबरमती स्टेशन से चलेगी. वहीं पटना से साबरमती के बिच चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन 6 जून से 27 जून तक पटना से चलेगी. यह ट्रेन साबरमती से खुलने के बाद रास्ते में पालमपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर होते हुए प्रयागराज, मिर्जापुर, डीडीयू होते हुए आरा जंक्शन से पटना तक जाएगी.

Also read: Patna Gold Silver Price: जून माह में चांदी 8000 रुपए बढ़कर 106000 रुपए प्रति किलो हुई, जबकि सोना 99 हजार से गिरकर 96800 रुपए प्रति 10 ग्राम हुई, जाने अभी का ताजा रेट

Also read: Namo Bharat Rapid Express: अब आरा और बक्सर तक चलेगी जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस, जयनगर से आरा – बक्सर जाने वाले यात्रियों की होगी समय की बड़ी बचत

Ara Special Train News: रेलवे के महाप्रबंधक ने कुछ दिनों पहले ही आरा स्टेशन का निरीक्षण किया है. आरा कोचिंग डिपो में ट्रेन के कोच में एआइ तकनीक पर आधारित स्मार्ट कोच का अवलोकन किया. महाप्रबंधक ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि भारतीय रेल समय के साथ कदम मिलाकर चल रही है.

आरा जंक्शन से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन के कुछ कोच में नई तकनीक पर आधारित सुविधाएं दी गई है जो आरा के यात्रियों को मुहैया कराई जा रही है. खासकर एआइ तकनीक पर आधारित सेंसर के माध्यम से इस ट्रेन में एक स्मार्ट कोच का निर्माण भी किया गया है. इस स्मार्ट कोच में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं बहाल की गई है. जो यात्रियों के लिए काफी बेहतर होने वाली है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.