Bihar Summer Special Train: भारतीय रेलवे ने बिहारवासियों को गर्मी छुट्टी के सीजन में दी बड़ी राहत. जीं हाँ दोस्तों आपको बता दे की गर्मी छुट्टी के सीजन में बाहर से बिहार राज्य आने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की भीर बहुत ज्यादा हो जाती है मगर इसी बिच भारतीय रेलवे ने बिहारवासियों को गर्मी छुट्टी के सीजन में बिहार के लिए कई सारे स्पेशल ट्रेन चला रही है.
आपको बता दे की इस गर्मी छुट्टी के सीजन में भारतीय रेलवे पुणे से दानापुर और नई दिल्ली से खोरधा रोड जंक्शन के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन हो जाने से पुणे और दिल्ली से बिहार आने में लोगों को भीर में सफ़र नहीं करनी पड़ेगी. सीट भी यात्रियों इस स्पेशल ट्रेन में उपलब्ध मिल जायेंगे. जिससे यात्री का सफ़र इस स्पेशल ट्रेन में काफी आसान रहेगा.
आपको बता दे की पुणे से दानापुर और दानापुर से पुणे के लिए चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन की संख्या 01417 और 01418 है. पुणे से दानापुर के बिच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 01417 है. जो 28 मई और 01 जून को पुणे से 19.55 बजे खुलेगी और तीन दिन बाद साढ़े 7 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन जो 30 मई और 03 जून को दानापुर से 08.30 बजे खुलेगी और तीन बाद यह स्पेशल ट्रेन शाम के17.35 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी.
इसके आलावा नई दिल्ली के आनंद बिहार से बिहार के जोगबनी जंक्शन के लिए भी अभी से 11 जूलाई तक एक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. जिसकी ट्रेन संख्या 04074 है. आपको बता दे की आनंद बिहार से जोगबनी जाने वाली स्पेशल ट्रेन आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 04074 है जो आनंद विहार से रात के 23.55 बजे खुलेगी और एक दिन बाद यह ट्रेन दुसरे दिन के सुबह साढ़े 7 बजे बिहार के जोगबनी जंक्शन पहुंचेगी.
वापसी में जोगबनी जंक्शन से आनंद विहार जाने वाली जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 04073 है. जो अभी से लेकर 13 जूलाई तक प्रत्येक रविवार के दिन जोगबनी जंक्शन से 09.30 बजे खुलकर 12.20 बजे कटिहार, 13.23 बजे नौगछिया, 14.28 बजे खगड़िया, 15.08 बजे बेगुसराय, 15.40 बजे बरौनी, 16.48 शाहपुर पटोरी, 17.50 बजे उसके बाद हाजीपुर स्टेशन पर रूकते हुए यह समर स्पेशल ट्रेन सोमवार को शाम के 4 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.