Muzaffarpur News: बिहार के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आपको बता दे की हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले को मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत फुटबॉल स्टेडियम का सौगात मिला है. जिसकी जानकारी खुद मुजफ्फरपुर जिला के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दी है.
मुजफ्फरपुर जिला के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने बयान में बताया है की इस फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के राम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा मेघ में किया जायेगा. मुजफ्फरपुर जिले में बनने वाले इस फुटबॉल स्टेडियम में 2.02 करोड़ की टोटल खर्च की जाएगी. जिसकी स्वीकृति भी राज्य सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई है.
मुजफ्फरपुर जिले में इस फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य कार्यकारी निर्माण एजेंसी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा शुरू किया जाएगा. आपको बता दे की इस फुटबॉल स्टेडियम का कुल आकार 115 मीटर गुणा 95 मीटर होगा जिसके बीच में फुटबॉल तथा साइड से रनिंग ट्रेक की भी सुविधा रहेगी. मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त को सतत एवं प्रभावी मॉनीटरिंग कर जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है.
मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आगे कहा है कि मुजफ्फरपुर जिले में इस फुटबॉल स्टेडियम एवं एथलेटिक ट्रैक के बन जाने से विशेषकर मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के खिलाड़ियों के लिए स्थानीय स्तर पर ही स्टेडियम की सुविधा प्राप्त हो जाएगी. तथा उन्हें अपनी खेल प्रतिभा को विकसित करने का अवसर मिलेगा.