Bihar Rain Alert: बारिश होने से बिहार का मौसम कई दिनों से सुहाना लग रहा है. रोज बिहार में कही न कही बारिश इन दिनों देखने को मिल रही है. आज यानि 22 मई गुरुवार के दिन उतर बिहार के 19 जिलों में आज मेघगर्जन और आंधी – तूफान के साथ भारी मुश्लाधर बारिश होगी जिसके लिए पटना IMD ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
आज बिहार के इन 19 जिलों में होगी मुश्लाधार बारिश
- बेगुसराय
- बेतिया
- गोपालगंज
- मधेपुरा
- मधुबनी
- सिवान
- मुजफ्फरपुर
- नालंदा
- नवादा
- पश्चिम चंपारण
- पटना
- पूर्णिया
- रोहतास
- सहरसा
- समस्तीपुर
- सारण
- शिवहर
- शेखपुरा
- वैशाली
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के जानकारी के अनुसार गुरुवार को 19 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन 19 जिलों में से 5 जिलों में हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. जबकि आज दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी पटना मौसम विभाग के द्वारा जारी नहीं की गई है. वही आज उतर बिहार के अधिकतम जिलों का अधितम तापमान 32°C से 36°C के बीच रहने की संभावना है.